मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत पुरकाजी बिजली घर के पास स्थित राजकीय इंटर कालेज में करियर काउंसलिंग मेले का आयोजन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। चेयरमैन जहीर फारुकी ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था। मेले में छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक मार्गदर्शन पुस्तक भी दी गई। कुल 140 छात्र-छात्राओं ने इस मेले में भाग लिया। मेले में छात्र-छात्राओं को मेडिकल कोर्स के साथ-साथ ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कौशल विकास मिशन द्वारा इस ब्यूटीशियन कोर्स का डिप्लोमा जारी किया जाएगा। प्रधानाचार्य ...