पौड़ी, अप्रैल 25 -- अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कालेज बिलखेत में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। इससे पठन पाठन पर असर पड़ रहा है। पीटीए प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षाधिकारी कल्जीखाल को इस बाबत पत्र ज्ञापन भेजकर जल्द शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की है। कहा कि स्कूल में 95 छात्र-छात्राए अध्ययनरत हैं। 19 पदों के सापेक्ष 12 शिक्षकों के द्वारा ही अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है। हाल ही में स्कूल से हिंदी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी के तीन प्रवक्ताओं का यहां से तबादला हो चुका है। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष उषा देवी ने बताया है कि सरकार की अनदेखी के चलते इंटर कॉलेज आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूल को उत्कर्ष आदर्श विद्यालय तो घोषित कर दिया लेकिन बिना शिक्षकों के बच्चे अन्यत्र पलायन करने को मजबूर हैं। तीन वर्ष...