शाहजहांपुर, मई 28 -- कांट। नगर के राजकीय इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप के दौरान मंगलवार को बच्चों को कोतवाली का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। छात्र- छात्राओं के सवालों का जबाब देकर प्रभारी निरीक्षक ने उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। मंगलवार को कोतवाली पर पहुंचे कालेज के बच्चों को प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने क्राइम होने पर रिपोर्ट दर्ज करने के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना के नियमों को समझाया। इस दौरान कोतवाल ने कहा कि पुलिस आप लोगों की सुरक्षा के लिए है, इसलिए उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। महिला कांस्टेबल मनी गर्ग ने छात्राओं के पुलिस में भर्ती होने के बारे मे भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों को कोई परेशान करे तो अबिलम्ब उसकी शिकायत...