बांदा, अक्टूबर 18 -- बांदा। संवाददाता बाबू सुंदर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, लखनऊ में 16 एवं 17 अक्टूबर को आयोजित अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का मान बढ़ाया। कॉलेज की टीम को संस्थान के शारीरिक प्रशिक्षक एवं टीम कोच हर्ष खरे, टीम मैनेजर जितेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग दिलाया गया। प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता ने शतरंज में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। सेजल पाल ने डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। जितेंद्र जरोनिया ने जैवलिन थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। नेहा गुप्ता ने शॉट पुट में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया। ओमनाथ ...