बांदा, मई 6 -- अतर्रा, संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के फाइनल ईयर प्रोजेक्ट का चयन उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ द्वारा किया गया है। इस प्रोजेक्ट को सरकारी अनुदान प्राप्त हुआ। छात्रों ने लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अपने शोध कार्य का प्रस्तुतीकरण (व्याख्यान) भी किया, जिसके उपरांत उन्हें प्रशंसा प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। छात्रों ने यह प्रोजेक्ट प्रो. एसपी शुक्ला, डॉ. आशुतोष तिवारी एवं सौरभ त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तैयार किया। इसके अतिरिक्त, व्हीलचेयर की इस नवीन डिज़ाइन के पेटेंट आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य एक ऐसी सुधारित व्हीलचेयर का विकास करना था, जो दिव्यांग एवं वृद्धजनों की दैनिक गतिशीलता को...