बिजनौर, जून 6 -- चांदपुर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के अधिकारी डॉ. परितोष शर्मा ने बताया की कंपनी ने कॉलेज में पहुंचकर विद्यार्थियों का चयन किया। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार तथा एच आर राउंड से होकर गुजरी। इसमें बीटेक इलैक्टिक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से कुल छह विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को टेक्निकल साईट इंजीनियर पद के लिए चुना गया है। सभी को उन्होंने बधाई दी। कॉलेज के कुलसचिव नरेश कुमार सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...