प्रयागराज, जून 10 -- छोटा बघाड़ा और चांदपुर सलोरी में राजकीय आस्थान की जमीन पर हो रहे निर्माणों पर पीडीए और प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चला दिया। निर्माण ढहाने का हल्का विरोध हुआ, लेकिन कार्रवाई नहीं रोकी गई। राजकीय आस्थान की भूमि पर निर्माण होने की जानकारी होते ही उप जिलाधिकारी (सदर) प्रयागराज विकास प्राधिकरण के दस्ते और जेसीबी के साथ मंगलवार दोपहर गंगा किनारे पहुंचे। सबसे पहले बघाड़ा जहीरुद्दीन की आराजी संख्या 403 और 391 पर हो रहे निर्माण को जेसीबी से ढहाया। यहां बाउड्रीवाल के साथ पिलर तैयार कर दिए गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जो राजकीय आस्थान की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहा था, उसका एक अवैध निर्माण पिछले दिनों सील किया गया था। इसके बाद प्रशासन और पीडीए की संयुक्त टीम चांदपुर सलोरी उपरहार में आराजी संख्या 456 और 667 पर पहुंची ...