विकासनगर, मार्च 2 -- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कालसी को हाईस्कूल से इंटर कॉलेज में उच्चीकृत करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। लोगों ने इस आशय का ज्ञापन समाज कल्याण मंत्री को प्रेषित कर बताया कि विद्यालय का उच्चीकरण होने से गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। ज्ञापन में बताया कि वर्ष 1971 से एटीएस बालक विद्यालय कालसी हाईस्कूल की मान्यता के साथ संचालित हो रहा है। कई बार उच्चीकरण की मांग करने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी, जिससे जनजाति क्षेत्र के बच्चों को इंटर की शिक्षा के लिए दर दर भटकना पड़ता है। लिहाजा छात्रों के हित और जन भावनाओं को देखते हुए एटीएस कालसी का उच्चीकरण किया जाना जरूरी है। कहा कि विद्यालय का उच्चीकरण किए जाने से जौनसार बावर क्षेत्र के गरीब तबके के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। विद्यालय के उच्चीकरण क...