कौशाम्बी, जून 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को सोशल सेक्टर की बैठक की। उपस्थित अधिकारियों को आश्रम पद्धति विद्यालयों की निगरानी करते रहने का निर्देश दिया। कहा कि वह यह भी सुनिश्चित कराएं स्कूल में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति बनी रहे। अधिकारियों से कहा कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में हॉस्टल की सुविधाओं एवं पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सोशल सेक्टर से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को कैम्प लगाकर अपने-अपने विभाग की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर ही चार जुलाई को कड़ा, 11 को नेवादा, 18 को सरसवां में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रकार की शिक्षकों को मेंटर द्वारा प्रशिक्षित किया जाए। जिससें शिक्षकों की शैक्ष...