आगरा, दिसम्बर 25 -- निर्माण कार्यों की मौजूदा स्थिति और गुणवत्ता को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान सड़कों के निर्माण और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय याकूतगंज पर निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के लिए अधिकारियों से कहा गया है। डीएम प्रणय सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अनुसार सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाकर समय से पूरा करने पर जोर दिया। यूपी सिडको को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय याकूतगंज के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश। समीक्षा में बताया गया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। बैठक में सीडीओ वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हर्षिता देवड़ा, एसडीएम जिला समाज कल्याण अधिकारी शुशांत सांवर...