प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष (आयुर्वेद) विभाग के तहत राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों और चिकित्सालयों में रीडर (उपाचार्य) शालाक्य तंत्र के चार पदों (तीन अनारक्षित व एक ओबीसी) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। 17 अक्तूबर 2024 को जारी विज्ञापन के सापेक्ष कुल 27 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। इसके लिए 20 नवम्बर को आयोजित साक्षात्कार में 17 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें से 13 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। साक्षात्कार के बाद आयोग ने पायल शर्मा, अरविन्द कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार और रेखा पलावत के नाम की संस्तुति की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...