कुशीनगर, अगस्त 4 -- कुशीनगर, हिटी। तमकुही क्षेत्र के करमैनी बाजार में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सुविधाओं का अभाव है। भीषण गर्मी में मरीजों के लिए पानी के शुद्ध पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में रखी महत्वपूर्ण दवाइयों को चूहे खा जा रहे हैं। विभाग की उदासीनता की वजह से इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लोगों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। मरीजों की शिकायत के बाद भी इस चिकित्सालय का जिम्मेदार संज्ञान नहीं ले रहे हैं। तमकुही क्षेत्र के करमैनी बाजार में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल जो बगल के गांव चंद्रौटा के नाम से है, लेकिन करमैनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र के भवन में संचालित होता है। यहां लोग ठीक होने के लिए दूर दूर से उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन अस्पताल में फैली असुविधाओं की वजह से वापस चले जाते हैं। चंद्रौटा निवासी शैलेंद्र ति...