कुशीनगर, जून 26 -- कुशीनगर। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सलेमगढ़ के लिए अभी तक विभागीय भवन नहीं मिला है। इसके जर्जर भवन में संचालित होने के चलते सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। क्योंकि पिछले 56 वर्षों से यह अस्पताल किराए के भवन या अस्थायी व्यवस्था के तहत ही संचालित होता रहा है। हाल ही में लेखपाल द्वारा प्रस्तावित एक कट्ठा भूमि की पैमाइश कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया था, लेकिन वह भूमि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण के मानक के अनुसार पर्याप्त नहीं पायी गई। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि उपलब्ध भूमि मानक से कम है, जिससे भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल सकी। वही ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सचिवालय अर्थात नवीन पंचायत भवन के पास अस्पताल के लिए पर्याप्त जमीन खाली है। वहीं अस्पताल भवन बनाने की मांग की। पूर...