कौशाम्बी, जुलाई 30 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कड़ा को 34 साल बाद आखिरकार खुद का भवन मिल गया। बुधवार को नगर पंचायत दारानगर-कड़ा धाम की अध्यक्ष रागिनी केसरवानी ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन कर दिया। वर्ष 1999 में कड़ा में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्थापित हुआ। तब से अभी तक यह अस्पताल किराए के भवनों में संचालित हो रहा था। कभी मलूक साधना स्थल के छोटे से कमरे तो कभी शीतला धाम स्थित चौरसिया धर्मशाला की कोठरी में अस्पताल का संचालन किया गया। यही नहीं, यह अस्पताल कड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में भी कुछ दिन तक चलाया गया। अब स्थानीय धोबी धर्मशाला के पास इस्माइलपुर मार्ग पर जिला पंचायत गेस्ट हाउस के बगल में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से अस्पताल के लिए भवन का निर्माण करा दिया गया है। बुधवार को इसी का उद...