लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान-ग्रेटर नोएडा को एसजीपीजीआई लखनऊ की तर्ज पर सुपरस्पेशलिटी संस्थान के रूप में विसकित किया जाएगा, जिससे पश्चिमी यूपी के लोगों को वहां बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई 10वीं शासी निकाय की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में नए पाठ्यक्रम को भी मंजूरी दी गई। बैठक में यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी और न्यूरोसर्जरी में सुपरस्पेशलिटी पाठ्यक्रम (डीएम/एमसीएच/डीआरएनबी) के साथ नियोनेटोलॉजी, पेन मेडिसिन, रीजनल एनेस्थीसिया, डेंटल र्जरी और क्रिटिकल केयर में फेलोशिप शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन रक्षक (एनईएलएस) प्रशिक्षण केंद्र स्थापित क...