पलामू, दिसम्बर 20 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर अंचल के दुबियाखाड़ में 11 एवं 12 फरवरी को लगाए जाने वाले राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति 2026 में भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा। उपायुक्त समीरा एस ने शनिवार को पलामू समाहरणालय में बैठक कर मेले के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की। मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने, परिसंपत्तियों का वितरण करने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने आदि का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने मेले में आने वाले भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रण करने को लेकर योजना बनाने की बात कही। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और मेदिनीनगर सदर अंचल के सीओ व संबंधित पदाधिकारी को इस विषय पर प्लान बनाने की ...