रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राजकीय आदर्श विद्यालय पीएसी में बुधवार को कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. आर.के. सिन्हा, डॉ. संजीव गोस्वामी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु मश्यूनी ने किया। डॉ. सिन्हा ने बताया कि कृमि बच्चों में खून की कमी और कुपोषण का कारण बनते हैं। विद्यालयों में एल्बेंडाजोल दवा बच्चों को स्कूल समय में दी जाएगी। मश्यूनी ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में अभियान शुरू हुआ है, जिसमें 6,04,459 बच्चों को दवा देने का लक्ष्य है। दवा का मॉप-अप राउंड 15 अक्तूबर को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...