विकासनगर, अगस्त 8 -- जौनसार बावर परगने के स्कूलों में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। छात्र लगातार इसकी मांग करते आ रहे थे। जिससे उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना विकसित हो सके और भविष्य में सेना, अर्धसैनिक बलों या अन्य सुरक्षा बलों में शामिल होने का लाभ भी मिल सके। छात्रों की इस पीड़ा को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान अखबार ने 30 जुलाई के अंक में बोले विकासनगर में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर यह रहा कि चकराता के आदर्श इंटर कॉलेज नागथात में एनसीसी की सुविधा शुरू हो गई है । एनसीसी सिर्फ प्रशिक्षण की सुविधा मिलने से स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को देश सेवा का जज्बा सीखने का अवसर भी मिलता है। सेना में भर्ती होने के लिए युवा स्कूलों में ही तैयारी करने लगते हैं। विगत 30 जुलाई...