हाथरस, दिसम्बर 20 -- हाथरस। बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने के लिए सिकंदरा राऊ में मेला का आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन रोहिताश सिंह ने देते हुए बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत सेवायोजन कार्यालय एवं जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकन्द्राराऊ में 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 15 से अधिक निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए उम्र सीमा और जरूरी दस्तावेज - आयु वर्ग 18 से 35 के बेरोजगार युवक-युवतियां, यूपीएसडीएम, डीडीयूजीकेवाई, आरसेटी, पीएमकेके, पीएमकेवीवाई, आईटीआई के प्रशिक्षित बेरोज...