बुलंदशहर, अगस्त 18 -- जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने सोमवार को राजकीय आईटीआई सहकारीनगर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कराये जा रहे गार्ड रूम, आईटी लैब, इण्टर लॉकिंग रोड, सीसी रोड व पूर्व निर्मित मुख्य प्रशासनिक भवन में मरम्मत, रंगाई-पुताई व अन्य निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। निर्माण कार्यों को कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य प्रगति पर है। कराये जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी ने अवलोकन करते हुए अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए। डीपीआर के अनुसार ही आईटीआई में सभी कार्यों को पूरा कराएं। आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में संचालित कक्षाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए निर्देशित कि गया कि बच्चों को गुणवत्ता के साथ शिक...