पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पीलीभीत परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश पाने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ दिनभर उमड़ रही। आईटीआई में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 250 सीटें रिक्त हैं, जिनके लिए 500 से अधिक आवेदन पत्र आए हैं। अंतिम चरण की काउंसलिंग के बाद सभी सीटों को फुल करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाचार्य शरद चंद्र सागरवाल ने बताया कि रिक्त सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...