सहारनपुर, मई 30 -- सहारनपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार और टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से संचालित राजकीय आईटीआई संस्थानों में 11 नवीन ट्रेडों के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के आदेशानुसार पांच जून की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी www.scvtup.in व http://www.scvtup.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से पूर्व मोबाइल नंबर का OTP सत्यापन आवश्यक है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखना अनिवार्य है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। प्राचार्य ने बताया कि सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग क...