संतकबीरनगर, मई 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। यह पांच जून तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in पर भरना होगा। जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेंहदावल, खलीलाबाद, हैंसर बाजार एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों तथा टाटा टेक्नोलॉजी लि. के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेंहदावल, खलीलाबाद में संचालित हो रहे 11 दीर्घकालीन व्यवसायों में प्रवेश मिलेगा। यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेंहदावल उदय नारायण ने दी। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए विभाग से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...