बागपत, अगस्त 20 -- खेकड़ा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया के तहत तीसरे चरण की सीट आवंटन व पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 15 अगस्त से 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोडल प्राचार्य प्रवेज खान ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को पूर्व चरण में प्रवेश नहीं मिला था, वे इस चरण में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पहले से पंजीकृत व नए अभ्यर्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जिला स्तर पर 19 अगस्त से प्रमाणपत्र सत्यापन कार्य शुरू होगा। आवंटित सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक रहेगी। बताया कि अभ्यर्थियों को सीट आवंटन सूची पोर्टल पर उपलब्ध होगी। सत्यापन के लिए मूल प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र प्रस्तुत करने होंगे। चौथे चरण की रिक्त सीटों का विवरण 25 अगस्त तक जारी किया जाएगा। अंतिम तिथि 30 अगस्त तक अभ्यर्...