प्रयागराज, जून 10 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को मेधा फाउंडेशन की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। निजी क्षेत्र की छह कंपनियों ने 82 अभ्यर्थियों का चयन किया। कैंपस प्लेसमेंट में 250 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। मेधा फाउंडेशन की तरफ से रायशा सिंह, आयुष और निदेशालय से शशांक यादव उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव, अजय कुमार प्लेसमेंट प्रभारी, शहजाद अहमद ख़ान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...