सराईकेला, दिसम्बर 3 -- खरसावां, संवाददाता। राजकीय आईटीआई में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों और भावी उद्यमियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, प्रोत्साहनकारी प्रावधानों और उपलब्ध संसाधनों की सम्यक जानकारी प्रदान करना था। उद्यम स्थापना और विस्तार में संभावित लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गौरव कुमार सहायक निदेशक, एमएसएमई ने उद्यमिता संवर्द्धन से संबंधित योजनाओं की रूपरेखा और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कमलेश्वर प्रमाणिक, सीएसपीएमटी, सरायकेला, गौतम कुमार, अर्थशास्त्री, डीआईसी, सरायकेला ने राज्य सरकार की ओर से उद्यम विकास के लिए ...