बागपत, जनवरी 30 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई खेकड़ा में शुक्रवार को अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में लगभग आठ प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जो प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। आईटीआई प्रिंसिपल परवेज खान ने बताया कि मेले में जनपद के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को संस्थान में उपस्थित होकर कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...