गाजीपुर, दिसम्बर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय आईटीआई करौंदी, वाराणसी में गुरुवार को आयोजित मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय आईटीआई गाजीपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने विजेता टीम को प्रोत्साहित करते हुए ट्राफी दी। राजकीय आईटीआई गाजीपुर की टीम ने कबड्डी और रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करते हुए मण्डल में अपना प्रभुत्व स्थापित किया। इसके अलावा बैडमिन्टन (युगल) स्पर्धा में राजकीय आईटीआई गाजीपुर और सैदपुर की संयुक्त टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बैडमिन्टन (एकल) में आईटीआई गाजीपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में वाराणसी, जौनपुर, चन्दौली और गाजीपुर के प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। संयुक्त निदेशक केएम सिंह, प्रधानाचार्य अमित कुमार मद्धेशिया...