अल्मोड़ा, मई 12 -- यहां राजकीय अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ की सेवा और समर्पण सराहना की गई। अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होती हैं। उनका धैर्य, करुणा और सेवा भावना सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। नर्सिंग ऑफिसर पूजा और चंद्रा ने विचार रखे। नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को स्मरण किया और उनके सिद्धांतों को प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर मरीजों को फल वितरित किए गए। पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर चंद्रा, पूजा, सुनीता, कविता, अनु, ममता, अरुणा, राहुल आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...