बरेली, जनवरी 30 -- राजकीय अस्पतालों में आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल समेत अधिक क्षमता वाले चिकित्सालयों में फायर फाइटिंग स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए सभी अस्पतालों से शासन ने इस्टीमेट मांगा है। जल्द ही शासन से बजट आने के बाद स्प्रिंकलर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश में अस्पतालों में आग लगने की कई दुखद घटनाएं हो चुकी है। जिला महिला चिकित्सालय के एसएनसीयू में भी आग लग चुकी है। शासन ने सभी बड़े राजकीय अस्पतालों में आग से बचाव के संसाधन बढ़ाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए अस्पतालों में अब स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जाएगा। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम लगा है। आग से बचाव के लिए अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है। वार्ड और ओपीडी तक फायर फाइटिंग सिस्टम...