गिरडीह, अगस्त 8 -- बेंगाबाद। झारखंड में राजकीय अवकाश के दिन यानी 4 अगस्त को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर (बोरोटांड़) में सीमांकन की आड़ में ग्रामीणों की जमीन कब्जा करने वाले कथित भू-माफियाओं द्वारा तांडव मचाया गया। इस घटना से आतंकित परिवार ने गुरुवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर सुरक्षा तथा दोषी अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस सिलसिले में बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि मामला सही हो या गलत किसी भी तरह की जमीन कब्जा करनेवाला गैंग इन दिनों सक्रिय है। भू माफिया के दहशत तथा गुंडागर्दी दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। बोरोटांड़ की घटना भी इसी की एक बानगी है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कहा कि कई सफेदपोश और पुलिस-प्रशासन के भी कुछ लोग कहीं-ना-कहीं इसमें संरक्षण देने का काम ...