जहानाबाद, जनवरी 31 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। राजकीय अभियांत्रण महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ब्लड सेंटर सदर अस्पताल और एनएसएस क्लब के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की गई। डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने रक्तदान के लाभों की जानकारी दी और सभी से नियमित रक्तदान करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...