जहानाबाद, अप्रैल 26 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अभिभावक- संकाय बैठक का आयोजन किया गया। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन, उनके विकास और समस्याओं पर गहन चर्चा करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रणव कुमार रहे, जबकि नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. अमृता सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैठक में महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। बैठक के दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित कर छात्रों की शैक्षणिक प्रगति एवं भविष्य की दिशा पर विचार-विमर्श किया। साथ ही अभिभावकों ने संस्थान के विकास हेतु...