समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- सरायरंजन। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मेंहदी, पेपर क्राफ्ट, फेस पेंटिंग, फन गेम्स, सलाद डेकोरेशन, रैप बैटल और डांस बैटल का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के भिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल हुए साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय समस्तीपुर के बच्चों ने भी जमकर भाग लिया। कॉलेज के सांस्कृतिक क्लब के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर अभय कुमार, आतिश कुमार और सफ़क़ अज़ीज़ ने बताया कि छात्रों का रहा। क्विज में शिवम् और अंकुर, स्टोरी राइटिंग में अर्पिता और अनुप्रभा, फेस पेंटिंग में आकांक्षा और रिया, डिबेट में श्रेय और मुकुल, पेपर क्राफ्ट में खुशी और कन्हैया, सलाद डेकोरेशन में मोना गुप्ता और दीपशिखा, बैटल डांस में जिया और नेहली, रंगोली में मोना, स्वाति और सर्जना, पेंटिंग में सं...