जहानाबाद, जून 21 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम एक धरती, एक स्वास्थ्य के अंतर्गत शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न योगासन जैसे वृक्षासन, ताड़ासन और त्रिकोणासन आदि का अभ्यास करवाया गया। सभी प्रतिभागी पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ योगाभ्यास में सम्मिलित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...