जहानाबाद, सितम्बर 1 -- कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ नई नृत्य शैलियाँ सिखाना और आत्मबल का विकास करना नृत्य केवल कला ही नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति और मानसिक संतुलन का माध्यम है मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में नृत्य क्लब नृत्यांगन की ओर से डांस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ नई नृत्य शैलियाँ सिखाना, उनकी रचनात्मकता को निखारना तथा उनमें आत्मविश्वास का विकास करना है। यह कार्यशाला महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें छात्रों को आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह की नृत्य शैलियों की बारीकियाँ सीखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रेम राज उपस्थित रहेंगे। वे अपने अनुभव और नृ...