जहानाबाद, मई 23 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पहलेजा के स्टार्टअप सेल ने एक बार फिर जिले और कॉलेज का नाम रोशन किया है। उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा अप्रैल 2025 के लिए जारी स्टार्टअप सेल रैंकिंग में कॉलेज को राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. प्रणव कुमार ने स्टार्टअप सेल की पूरी टीम को बधाई दी और उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता महाविद्यालय के छात्रों, फैकल्टी सदस्यों और स्टार्टअप टीम के समर्पण का परिणाम है। स्टार्टअप सेल फैकल्टी इंचार्ज प्रो. अनंत कुमार एवं डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप सेल कोऑर्डिनेटर मनीष बिभू ने इस उपलब्धि को टीमवर्क और नवाचार का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप सेल का उद्देश्य है कि बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत अधिक से अधिक ...