खगडि़या, अक्टूबर 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि विश्व स्वास्थ्य संगठन के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, खगड़िया के सौजन्य से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अलौली में एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मानवीय आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण के नेतृत्व में तथा कार्यक्रम समन्वयक प्रो. निशांत कुमार के द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित थे, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य समन्वयक प्रो. राजेश कुमार रंजन, प्रो. अभिषेक कुमार , डॉ. नयन कुमार , डॉ. मो. इरफान अंसारी तथा प्रो. ध्रुव कुमार शामिल थे। मौके पर विद्यालय स्तर पर विद्यार...