खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, खगड़िया में बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत बुधवार को परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मनी भूषण ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. अमित कुमार सिंह, प्रो. विश्वजीत कुमार, प्रो. वैभव विशाल, प्रो. प्रियंका कुमारी एवं प्रो. रजनी कुमारी (इंडक्शन कार्यक्रम प्रभारी) उपस्थित थे। सभी ने अपने सामूहिक विचारों में वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों को युवाओं के व्यक्तित्व विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं पर्यावरणीय संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...