बक्सर, फरवरी 21 -- खुशखबरी नगर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में कार्यक्रम हुआ आयोजित जिले के अलग-अलग इलाकों के कुल पांच छात्रों का हुआ प्लेसमेंट बक्सर, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ने शुक्रवार को प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। महाविद्यालय के कुल पांच छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनी रीनेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में इनसाइड सेल्स स्ट्रेटजिस्ट के रूप में हुआ है। इन छात्रों को कोलकाता और बैंगलोर जैसे शहर में कार्य करने के अवसर मिलेंगे। प्लेसमेंट को लेकर महाविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से दर्जनों छात्र-छात्राएं जुटे हुए थे। इससे काफी-गहमा-गहमी बनी हुई थी। आयोजकों ने बताया कि कैंपस सलेक्शन में चयनित छात्रों का चयन सालाना 10 लाख ...