लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास की व्वस्थाओं को उजागर करते हुए आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले लखीमपुर खीरी अभियान के तहत हॉस्टल के छात्रों की तकलीफ पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। खबर छपी तो जिम्मेदार तुरंत हास्टल पहुंच गए। व्यवस्थाएं चाक चौबंद होने लगीं। कमरों में प्रकाश की व्यवस्था कर दी गई है और सफाई चल रही है। वहीं मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। समाजकल्याण विभाग के जिले में तीन हास्टल चल रहे हैं इसमें दो बालक और एक बालिका है। इन तीनों में व्यवस्थाओं को लेकर सरकार से पांच-पांच लाख रुपये मिले हैं। इससे व्यवस्थाएं और बेहतर की जाएंगी। अनुसूचित जाति के छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए समाजकल्याण विभाग से राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास शहर के छाउछ नहर पुलिया के पास चलाया जा रहा है। यहां 48 छात्रों के रहने की व्यवस्थ...