चतरा, फरवरी 15 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि इटखोरी राजकीय महोत्सव की तैयारी जोरों पर है सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारी अपने अपने दायित्वों को पूरा करने में लगे है । भव्य महोत्सव मंच निर्माण के साथ साथ हज़ारों दर्शकों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय महोत्सव को यादगार बनाने में जिला प्रशाशन लगी हुई है। जिम्मेदारी के अनुसार संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को पूरा करने में लगे है । कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था नये व आधुनिक जिला परिषद भवन में किया गया है। साथ ही कलाकारों को मंच तक लाने ले जाने की जिम्मेदारी भी कमेटी के लोगों को सौंपी गई है। इधर भवन प्रमंडल के द्वारा मन्दिर के मुख्य द्वार व प्रखण्ड कार्यालय के समीप द्वार का रंग रोगन अंतिम चरण में है। वह विभाग व नगर परिसद के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय से म...