मधुबनी, दिसम्बर 24 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। राजकीयकृत मध्य विद्यालय सप्ता शहरी मधुबनी के सभागार में विद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस इस मासिक संगोष्ठी का महत्वपूर्ण थीम- "हर बच्चा श्रेष्ठ बच्चा" है। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की छात्रा रिया कुमारी एवं रौनक बानो के स्वागत गीत से किया गया। प्रधानाध्यापक के द्वारा संगोष्ठी में आए हुए अभिभावकों का अभिवादन करते हुए आज के मुख्य थीम हर बच्चा श्रेष्ठ बच्चा पर उनका ध्यान आकृष्ट करवायें। सर्वप्रथम वर्ग 3 के छात्र यश कुमार एवं वर्ग 4 के छात्र मो. आरिफ को शिक्षकों, अभिभावकों द्वारा कई प्रश्न पूछा गया सभी का जवाब उन्होंने देकर उन्होंने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उसके उपरांत विद्यालय परि...