लातेहार, नवम्बर 22 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के राजकीयकृत 2 उच्च विद्यालय में शनिवार को एक प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें कोमर ग्राम निवासी प्रवीण कुमार सिंह तथा लातेहार जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने छात्रों से संवाद किया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या रूबी बानो के आमंत्रण पर आयोजित हुआ था। जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने छात्रों से कहा कि हार मानना कभी विकल्प नहीं होना चाहिए। उन्होने छात्राओं को आत्मनिर्भरता,शिक्षा के महत्व और अपने अधिकारों को समझने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों व शिक्षकों ने दोनों अतिथियों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और उनसे कई प्रश्न भी पूछे। सत्र के अंत में प्रवीण कुमार सिंह ने विद्यालय से आग्रह किया कि हर 15 दिन पर किसी प्रेरक व्यक्तित्व को बुलाकर छात्रों को प्रोत्साहित किया जाए।

हिंदी ह...