कोडरमा, मई 31 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । जैक की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स की परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स की परीक्षा में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, जयनगर के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह ने बताया कि साइंस में रजनी प्रिया 431, सुलभ गुप्ता 422, रमित कुमार सोनी 418, टीना परवीन 398, बबली मुस्कान 395, कुमकुम कुमारी 393, अरुण कुमार पांडे 393, शेखर कुमार 390, माही शर्मा 388 अंक हासिल किए हैं। वहीं नेहा कुमारी 386 वही कॉमर्स में जेबा खातून 385, जैनब खातून 361, रुखसार खान 347, अफान खान 346, गुलनाज हाफिज 328 अंक प्राप्त किए हैं। बताया कि साइंस में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले विद्यार्थी 66 और द्वितीय श्रेणी में पास करने वाले...