छपरा, नवम्बर 30 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक स्थानीय कैम्प कार्यालय नई बाजार छपरा में रविवार को हुई । सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा, जिला इकाई का सांगठनिक चुनाव, संगठन की मुख्य पत्रिका " शिक्षा प्रहरी का वार्षिक प्रकाशन, संघ के संस्थापक अध्यक्ष रमाशंकर गिरि की छठा स्मृति दिवस सामाजिक-सौहार्द के रूप में मनाने, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महाधिवेशन में राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव को डेलिगेशन के रूप में शामिल होने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के महासचिव तसौवर हुसैन ने की व संचालन राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू' ने किया। जानकारी अमित प्रकाश ने दी। नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देने की उठी आवाज़ छपरा...