लातेहार, अगस्त 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय ओरेया बाउंड्री विहीन है। पेयजल का भी इस विद्यालय में घोर अभाव है। हालांकि विद्यालय परिसर में पास एक चापाकल लगाया गया था, परंतु अब वह डेड हो चुकी है। स्कूल से 200 मीटर दूर दूसरे सोलर जलमीनार से पानी की सप्लाई कर विद्यालय में खाली पड़े टंकी को भरा जाता है और इसका उपयोग किया जाता है। परंतु बारिश के कारण पीने लायक पानी भी बच्चों को नसीब नहीं होता। क्योंकि बारिश के कारण सोलर जलमीनार चालू ही नहीं होती हैं। विद्यालय के प्राचार्य अरुण सिंह ने बताया कि 2021 से यह समस्या वे झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि एकल शिक्षक होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि पिछले साल एक शिक्षक प्रतिनियुक्त किया गया था, परंतु दो महीने के बाद उन्हें वापस बुला लिया गया...