बोकारो, जनवरी 10 -- संकुल साधन सेवी इन्द्रजीत सिंह की सेवा निवृत होने के अवसर पर शनिवार को उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई। उन्हें उलगोड़ा संकुल में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सह प्रधानाचार्य राकेश झा ने कहा शिक्षा से जुड़े किसी भी व्यक्ति सेवा निवृत नहीं होते हैं। जीवनोपरांत वह व्यक्ति शिक्षा से जुड़े रहकर समाज को सदा आईना दिखाने का काम करता है। उन्होंने कहा इन्द्रजीत सिंह के सानिध्य में हमें भी काम करने का मौका मिला है। श्री सिंह के मार्ग दर्शन में मुझे काफी कुछ सिखने का मौका मिला है। भगवान बाकी का जिन्दगी सदा खुशहाल और स्वस्थ्य रखें । मौके पर बीआरपी सुजीत कुमार,साहाब उद्दीन अंसारी, कृष्ण पद बाउरी,महेश्वर महतो,अध्यक्ष चांदु महतो,गोतम कुमार,युधिष्ठिर महतो,रासु देवी ...