लातेहार, नवम्बर 20 -- लातेहार प्रतिनिधि। राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदाग दक्षिण, लातेहार में गुरुवार को शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई। सुबह 12:00 बजे तक विद्यालय में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण नामांकित 74 बच्चे बिना निगरानी के विद्यालय परिसर में इधर-उधर खेलते रहे। छात्रों रितेश सिंह, उमेश सिंह, प्रियंका कुमारी, संजीव कुमारी, सपना कुमारी और संदीप परहिया ने बताया कि मैडम परीक्षा देने गई हैं। प्राचार्य मगदली सुरीन ने पुष्टि की कि वे विभाग द्वारा आयोजित टीएनए परीक्षा में शामिल होने गई थीं। उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व ही विद्यालय की अनुपस्थिति संबंधी सूचना सीआरपी प्रभात तिवारी को दे दी गई थी। बावजूद इसके, विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई और बच्चे बिना शिक्षक के रह गए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्य...