लातेहार, नवम्बर 27 -- लातेहार प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने लातेहार प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय, कोने व राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, औरैया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शैक्षणिक वातावरण, कक्षाओं की स्थिति, शिक्षक उपस्थिति, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। संबंधित शिक्षकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए तथा विद्यालय में अनुशासन व नियमितता बनाए रखी जाए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरयू, अंचलाधिकारी, सरयू, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...